वाराणसी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को हलफनामा दिया है जिसमें अहम जानकारियां उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से 1967 में स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स किया है और वर्ष 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स किया है। पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में मोबाइल फोन नंबर और ईमेल संपर्क का भी खुलासा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई जमीन। उनके हाथ में 52 हजार रुपए कैश रूपए उपलब्ध हैं। उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा और वाराणसी की शिवाजी नगर की शाखा में बैंक खाते हैं। एसबीआई में ही पीएम मोदी की 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की एफडी भी है। इसके अलावा चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है।