PM MODI LIVE- प्रधानमंत्री मोदी ने लाईव वीडियों में यह कहा पढ़े पूरी खबर

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार 3 अप्रैल 2020 को देश के नाम तीसरे संबोधन में (PM MODI LIVE) पांच अप्रैल रविवार को कोराना…

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार 3 अप्रैल 2020 को देश के नाम तीसरे संबोधन में (PM MODI LIVE) पांच अप्रैल रविवार को कोराना से लड़ने के लिये रात 9 बजे घर की लाईट बंद कर नौ मिनट के ​लिये दीया,टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाईट जलाने का आह्वान किया। कहा कि यह अहसास होगा कि हम एकजुट होकर लड़ रहे है और इससे निपटने में 130 करोड़ देशवासी साथ है। कहा कि घर से बाहर नही आना है बल्कि बालकनी में ही रहना है।


इससे अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इस​के बाद पीएम मोदी ने दूसरे संबोधन में 24 मार्च की रात्रि 12 बजे 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया था।

आज शुक्रवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश वासियों ने कोराना वायरस से फैली बीमारी कोविड—19 से निपटने के लिये अभूतपूर्व सहयोग दिया है। कहा कि जिस तरह से देश के लोगों ने 22 मार्च को कोविड—19 महामारी से लड़ने वाले कोरोना वारियर्स का समर्थन किया वह अभूतपूर्व है और विदेशों में भी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैै।
कहा कि हम लोग अपने अपने घरों में जरूर है लेकिन हम अकेले नही है देश के 130 करोड़ लोग एक दूसरे का संबल है।