जनता पर बोझ बन रहे कानूनों को खत्म कर रही है सरकार,स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कश्मीर से धारा 370 खत्म करना पटेल के सपनों को साकार करना,सती प्रथा,भ्रूण हत्या की तरह कुरीति की तरह था तीन तलाक पढ़ें भाषण के महत्वपूर्ण बिंदू

डेस्क:- 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए, कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को सरदाक पटेल…

डेस्क:- 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए, कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को सरदाक पटेल के सपनों को साकार करने जैसा बताया|
उन्होंने गरीबी कम करने के ठोस प्रसास करने की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही देश को पर्यटन के लिए और तैयार करने व आधारभूत विकास पर जोर दिया| पीएम ने कहा कि दहेज, सती प्रथा, भ्रूण हत्या जैसा सामाजिक बुराईयों की तरह ही तीन तलाक भी बुराई के रूप में सामने आया था इसे खत्म करना जरूरी था |
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश में सती प्रथा, दहेज और भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं बन सकता|
अनुच्छेद 370 के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 10 हफ्ते के भीतर ही अनुच्छेद 370, 35ए का हटना सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने में एक कदम है,विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि अगर अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के हित में था तो आप लोगों ने इसे पर्मानेंट क्यों नहीं किया,अनुच्छेद 370 के हटने से एक देश एक संविधान का सपना साकार हुआ|
उन्होने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार आने वाले दिनों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी,जिसमें जल संचय, जल सिंचन, वर्षा के पानी को रोकना, खराब पानी को शुद्ध करना, समुद्री जल को पीने योग्य बनाना, पानी बचाने के काम करना शमिल होगा| पीएम ने कहा कि जल संरक्षण का अभियान जन सामान्य का अभियान बनना चाहिए. यह सरकारी अभियान नहीं बनेगा|
उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद आम जीवन में दीमक की तरह घुसा हुआ है. व्यवस्था चलाए जाने वाले लोगों के दिल, दिमाग में बदलाव की जरुरत है. भ्रष्टाचार दूर करने के लिए हर स्तर पर कोशिश जरुरी है|ईमानदारी, पारदर्शिता को बल देने की जरुरत है. भाई-भतीजावाद को दूर करने की जरुरत है,यह बीमारी अंदर तक है घुस चुकी है|
जनसंख्या विस्फोट के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है,यह बात माननी होगी कि देश में एक जागरूक वर्ग है, जो इस बात को भली भांति समझता है| वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले भली भांति सोचता है कि मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगा|
पीएम ने कहा पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था कई लोगों को मुश्किल लग सकती है, उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है लेकिन सोचेंगे नहीं तो देश कैसे चलेगा, हम आगे कैसे बढ़ेंगे| कहा कि सपना बड़ा होना चाहिए| आजादी के 70 सालों में देश दो ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंचा| फिर 2014 से 19 तक देश के लोग 2 से 3 ट्रिलियन तक पहुंच गए. देशवासी साथ चलें तो पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था मुश्किल नहीं|
उन्होंने कहा कि सरकार ने 60 कानूनों को खत्म किया| कहा कि हमारी सरकार ने रोजाना एक कानून को खत्म किया है, ताकि लोगों पर से बोझ कम हो सके| इस सरकार के दस हफ्तों में भी 60 कानूनों को खत्म किया जा चुका है|उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि धीरे-धीरे सरकारें लोगों के जीवन से बाहर निकलें और लोग आजादी से अपने आप को आगे बढ़ा सकें| किसी पर भी सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए, लेकिन मुसीबत के वक्त में सरकार को हमेशा लोगों के साथ खड़े होना चाहिए|
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष में गरीबों की संख्या कम करने के लिए काफी प्रयास हुए| पहले की तुलना में तेज गति, व्यापकता से सफलता मिली| पीएम ने कहा कि गरीब को सम्मान मिल जाता है तो वह गरीबी से लड़ने के लिए सरकार का इंतजार नहीं करेगा करता|
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना को और सशक्त करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाया जाएगा,इससे सेना को नया नेतृत्व मिलेगा|
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व देश को नए नजरिए से देख रहा है| अब सब मिलकर तय करें कि पर्यटन को कैसे बल देना है|भारत दुनियाभर के लिए अजूबा हो सकता है|आज दुनिया हमारे साथ व्यापार करने की इच्छा रखती है, हमें इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए| प्रधानमंत्री ने लगातार छटी बार लाल किले से देश की जनता को संबोधित किया|