Mann Ki Baat में PM Modi ने आम जनता से की है बड़ी अपील, 13 से 15 अगस्त तक आपको करना है ये खास काम

Mann Ki Baat : PM Modi समय-समय पर मन की बात कार्यक्रम करते हैं और रेडियो के जरिए देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग लोगों…

Angry PM Modi speaks to officials at airport

Mann Ki Baat : PM Modi समय-समय पर मन की बात कार्यक्रम करते हैं और रेडियो के जरिए देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग लोगों से संवाद करते हैं और अपनी मन की बात भी जनता के समक्ष रखते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11:00 बजे 91 वे मन की बात एपिसोड में जनता को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से खास अपील भी की।

हम सभी जानते हैं कि इस वक्त हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और अब Independence day भी आने वाला है। आज PM Modi ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस की जानकारी दी उसको लेकर हो रही। तैयारियों की जानकारियां दी और इसके साथ ही उन्होंने 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच देश की जनता से एक काम करने को कहा।

PM Narendra Modi ने Mann Ki Baat के दौरान कहा कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे देश भर में लोग हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि social media profile पर सभी भारतीय हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाएं। इस अभियान की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार यह स्वतंत्रता दिवस अभियान बहुत खास होने जा रहा है पूरे देश भर में इस को लेकर तैयारियां की गई हैं।

PM Modi ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में हो रहे सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि सभी देशवासी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें यह करके ही वह स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पाएंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य क्षेत्रों की बात करते हुए कहा कि शहद उत्पादन एक मिसाल बन रहा है। इस बात पर उन्होंने कर्नाटक के मधुकेश्वर हेगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि मधुकेश्वर हेगड़े ने भारत सरकार से 50 मधुमक्खी कॉलोनियों के लिए सब्सिडी ली थी और आज उनके पास 800 से ज्यादा कॉलोनी आए जिसमें कई टन शहद बनाया जाता है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि toy उद्योग में भी कैसे लगातार तेजी देखी जा रही है उन्होंने कहा कि भारत के टॉय सेक्टर ने खुदको ट्रांसफॉर्म करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि अब खिलौना बनाने वाले छोटे बड़े उद्यमी भी इस ट्रांसफॉरमेशन का लाभ ले रहे हैं छोटे उद्यमियों के बनाए गए खिलौने अब दुनियाभर में जा रहे हैं और भारत के खिलौना निर्माता विश्व के सबसे प्रमुख टॉप ब्रांड्स में शामिल हो रहे हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 10वीं और 12वीं के छात्रों को बधाई भी दी उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही दसवी और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर सफलता अर्जित की है।