पीएम मोदी ने दिया ऐसा बड़ा बयान कि हर तरफ मच गया हड़कंप, हाथ जोड़कर बोले,” नहीं कर पाऊंगा आप लोगों की सेवा, क्षमा मांगता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने धनतेरस दिवाली और नवे आयुर्वेद दिवस के…

PM Modi gave such a big statement that it created a stir everywhere, he folded his hands and said, "I will not be able to serve you people, I apologize."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने धनतेरस दिवाली और नवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देशवासियों को 12850 करोड रुपए की लागत वाली स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर पीएम ने बुजुर्गों से भी माफी मांगी।

पीएम ने जोड़े हाथ

प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी और कहा कि मैं आप लोगों की सेवा नहीं कर पाऊंगा इसलिए मुझे क्षमा कर दीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन राज्यों के बुजुर्ग की सेवा इसलिए नहीं कर पाऊंगा क्योंकि राजनीति स्वार्थ के कारण दोनों राज्यों की सरकारी आयुष्मान भारत योजना से जुड़ना नहीं चाहती है। इस वजह से मैं आप लोगों से क्षमा मांगता हूं।

मोदी ने पूरा किया वादा

प्रधानमंत्री ने मौके पर कहा कि चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। यह योजना मील का पत्थर साबित होने वाली है।