राम भगवान का यह भजन सुन भावुक हुए पीएम मोदी, लिंक शेयर कर खूब की तारीफ , आप सुनिए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही…

n57210665017046325935967f789ead411767d1478d8e7d68d880c39a596bd82c3362db732bcf3aae16b135

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट पर एक भजन शेयर किया है यह भजन बेहद भावुक कर देने वाला है।

भजन श्री राम घर आए गुजराती सिंगर गीताबेन रबारी ने गाया है। इस भजन को यू ट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसका लिंक पीएम मोदी ने शेयर कर कहा कि अब राम के दिव्य भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है जिनके स्वागत में गीता बेन रबारी का यह भजन भाव विभोर करने वाला है।