PM Kisan Samman Nidhi Yojana की किश्त का इतंजार अब खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त की धनराशि आज यानि 27 फरवरी, 2023 को जारी होगी। 13वीं किश्त में हर बार की तरह 2000 रूपया हर लाभार्थी के खाते में आएगा।
इससे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojanaकी 12वीं किश्त की धनराश अक्टूबर, 2022 में जारी हुई थीं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त मई 2022 में दी गयी थी। आज भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त को जारी करेगें। 13वीं किश्त में 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में कुल 16,800 करोड़ रुपये की राशि जमा होगी। इस योजना के हर लाभार्थी किसान के खाते में 2 हजार रूपए आएंगे।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की धनराशि हर 4 महीने में जारी होती है। हर 4 महीने में लाभार्थी किसानों को 2 हजार रूपये दिए जाते है। साल में कुल 3 किश्तों में कुल मिलाकर एक किसान को 6 हजार रूपये दिए जाते है। पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे जमा होती है।
प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत के कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त को जारी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,कृषि सचिव मनोज आहूजा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये हो चुके है जारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को कुल मिलाकर 2.25 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके है।