pm kisan samman nidhi – लाभार्थी जल्द करा लें e-KYC अन्यथा रूक जाएगी किश्त

केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है अन्यथा किसान सम्मान निधि रूक…

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को e-KYC करवाना अनिवार्य किया गया है अन्यथा किसान सम्मान निधि रूक सकती है।

इसके ला​भार्थियों को भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी.एम. किसान) में e-KYC करना होगा लाभार्थी अपनी e-KYC – https//pmkisan.gov.in website के Home Page से आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर में ओ.टी.पी. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में बायोमैट्रिक विधि से करवा सकते है


बताते चलें कि लाभार्थी कृषक का Payment mode Aadhar होगा- लाभार्थियों का Payment mode Aadhar हेतु पंजीकृत बैंक खाता नम्बर आधार से लिंक होना आवश्यक है। वहीं लाभार्थी कृषक का भू-अभिलेख पी.एम. किसान पोर्टल पर अपडेट होगा कृषि भूमि के भू अभिलेख पी.एम. किसान पोर्टल पर अपलोड,अपडेट किया जाना जरूरी है। तभी अगली किश्त का भुगतान होगा।