काम की खबर- किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi )पाने वाले किसानों के विवरण सही करने में जुटा विभाग, किसानों को भेजे जा रहे है पोस्टकार्ड

Pm Kisan Samman Nidhi

Department is involved in correcting the details of farmers who get the Pm Kisan Samman Nidhi, postcards are being sent to the farmers

अल्मोड़ा, 03 अक्टूबर 2020- प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Samman Nidhi)योजना से संबद्ध जिन किसानों कोसम्मान निधि की घनराशि नहीं मिल पा रही है उनके लिए कृषि विभाग ने विवरण दुरुस्त करने का काम शुरु कर दिया है|
इसके लिए जिन किसानों का आधार संख्या, नाम , खाता संख्या या अन्य कोई गलती है उसे सुधारने का काम षुरु हो गया है|
इसके लिए किसानों को पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं और उसमें दिए गए विवरण किसानों ने डाक प्राप्ति के बाद सही कर दुबारा दिए गए विभाग के पते पर भेजने हैं|(Pm Kisan Samman Nidhi,)

Pm Kisan Samman Nidhi
फोटो- कृषि विभाग द्वारा भेजे जा रहे पोस्टकार्ड

अल्मोड़ा की मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जनपद – अल्मोड़ा के कृषकों का आधार नंबर एवं खाता नंबर आदि गलत होने के कारण उन कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस हेतु कृषि विभाग द्वारा उन कृषकों का प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल में आधार नंबर एवं खाता नंबर आदि सही करने हेतु पोस्ट कार्ड के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं मंगाई जा रही है।(Pm Kisan Samman Nidhi)

Pm Kisan Samman Nidhi

उन्होंने बताया कि जिसमें प्रत्येक कृषक को 2 पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं। पहले पोस्ट कार्ड में कृषकों को योजना अन्तर्गत आने वाली कमियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही दूसरे पोस्ट कार्ड में कृषकों को पीएम किसान योजना अन्तर्गत आने वाली कमियों जैसे – 1- कृषक का नाम, 2- पिता/पति का नाम, 3- बैंक शाखा का नाम, 4- बैंक खाता नंबर, 5- बैंक आईएफएससी कोड, 6- कृषक का आधार नंबर, 7- कृषक का मोबाईल नंबर, 8- कृषक के आधार में जो नाम है, वह अंग्रेजी में आदि सूचनाएं मगाई जा रही है।

सीईओ प्रियंका सिंह ने समस्त अधिकारी/ कर्मचारी/ कृषकों से कहा है कि जो भी कृषक इन पोस्टल कार्ड के बारे में जानकारी चाहता हैं| उन कृषकों को भेजे गए 2 पोस्ट कार्ड में से दूसरे वाले पोस्ट कार्ड में सही जानकारी भरकर मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराने को कहा ताकि उन कृषकों को भी पीएम किसान योजना से लाभान्वित किया जा सके।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw