प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अगले 5 साल के लिए बढ़ाई गई

दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले 5 वर्षों से लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री…

News

दिल्ली। बुधवार को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले 5 वर्षों से लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस निर्णय की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार देशभर के लगभग 81.35 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी। बताते चलें कि पीएमजीकेएवाई के तहत वर्ष 2020 में कोरोनाकाल के दौरान लोगों को राहत देनी शुरू की गई थी। इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है।