पुलिस के चैकिंग अभियान में दौ मैक्स की गई सीज: 455 वाहनों का चालान

टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने द्वारा टनकपुर में चैकिंग अभियान के दौरान एक सप्ताह के अंदर ओवर लोडिंग पर दो मैक्स सीज करने की कार्यवाही की।एक…

police ne kiye vahan seeze

टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने द्वारा टनकपुर में चैकिंग अभियान के दौरान एक सप्ताह के अंदर ओवर लोडिंग पर दो मैक्स सीज करने की कार्यवाही की।एक सप्ताह में 455 वाहनों के चालान किए गये। इनमे 18 दो पहिया वाहन है। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि यह चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। चलाया जाएगा। इस के लिए दो एस आई की साथ टीम का गठन किया गया है। टीम में अंजू यादव, मोहन भट्ट ,जगदीश, राम सिंह राणा,नीशू गौतम , हरीश,साकिर,विक्रम सिंह शामिल रहे।