Pledged to achieve TB eradication, also distributed awareness leaflets
अल्मोड़ा, 01 अक्टूबर 2020- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान (Pledged to achieve TB eradication)के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में एक चर्चात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत 2025 के लक्ष्य को सामुदायिक जागरुकता से हासिल करने का संकल्प लिया गया|(Pledged to achieve TB eradication)
यह कार्यक्रम वरिष्ठ क्षय रोग अधिकारी डा. दीपांकर डेनियल के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. रंजन तिवारी ने की|
कार्यक्रम में मौजूद आशा वर्कर्स से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाने,और लक्षणों वाले लोगों की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में देने को कहा|
कहा गया कि लगातार दो हफ्तों तक खांसी रहने,रुक रुक कर बुखार आने, भूख ना लगने व बलगम में खून आने के लक्षणों वालों की सूचना संकलित की जाएगी|
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वास्थ्य परिवेक्षक आनंद सिंह मेहता ने टीबी रोग के लक्षण , एवं निशुल्क उपचार की जानकारी दी|(Pledged to achieve TB eradication)
इस मौके पर फार्मासिस्ट तारा सिंह,एलटी नरेन्द्र भाकुनी,हितेश दुर्गापाल,विमलेश गड़कोटी,शंकर सिंह देवड़ी,देवेन्द्र बिष्ट,एएनएम गायत्री बिष्ट,हंशी साह, शांती नायक,दया भाकुनी,गीता जोशी,शोभा देवी,कमला देवी,सुनीता मेहरा आदि मौजूद थे| इस मौके पर जागरुकपरक पर्चों का वितरण भी किया गया|