कृपया ध्यान दें — 17 जुलाई तक देहरादून से चलने वाली ये 8 ट्रेन हुई रद्द,यह है वजह

उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। और इसके चलते कई बार ट्रेन भी रद्द हो रही है,इससे आने—जाने वाले…

All these trains from Dehradun will now get confirmed berths easily

उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। और इसके चलते कई बार ट्रेन भी रद्द हो रही है,इससे आने—जाने वाले यात्रियों को मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी रेल से कही जाने के लिए यात्रा का प्लान कर रहे है तो पहले अपडेट जानकर ही रवाना हों,जिससे आपको दिक्कत ना आए। रेलवे ट्रेक पर चल रहे काम के चलते 15 जुलाई से 17 जुलाई तक इन 3 दिनों तक देहरादून से रवाना होने वाली 8 ट्रेन रद्द कर दी गई है।


दरअसल बीते दिनों की भारी वर्षा के कारण रेलवे ट्रेक पर भारी मात्रा में जलभराव होने के साथ ही मलबा एकठ्ठा होने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है। अब इन तीन दिन रेलवे ट्रेक से मलबा हटाने और रेलवे ट्रेक की मरम्मत का काम जोर शोर से चल रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रेक से मलबा हटाने और रेलवे ट्रे की मरम्मत का काम होने के कारण 8 ट्रेनो को रद्द करना पड़ा है। ​जो ट्रेन रद्द हुई है,वह
देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, उपासना और जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है। यह सभी ट्रेन 15 से 17 जुलाई तक नही चल रही है।


स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 से 17 जुलाई की अवधि में ये 8 ट्रेन रद्द रहेंगी। क्योंकि इन सभी 8 ट्रेनों के रूट में काम होना है। उन्होंने यात्रियों से अपडेट लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।