शहीदों की शहादत से खिलवाड़ है शहीद स्मारकों का नाम बदलना- ओला

अल्मोड़ा,21 जनवरी 2022-अल्मोड़ा में महिला कांंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवम् उत्तराखंड मीडिया कार्डिनेटर आकांशा ओला ने अल्मोड़ा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि…

playing with the martyrdom of the martyrs

अल्मोड़ा,21 जनवरी 2022-अल्मोड़ा में महिला कांंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवम् उत्तराखंड मीडिया कार्डिनेटर आकांशा ओला ने अल्मोड़ा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अमर जवान ज्योति पिछले 50 सालों से अनवरत जल रही है।ये हमारे शौर्य, साहस,बलिदान एवं स्वाभिमान का प्रतीक है सरकार उससे भी खिलवाड़ कर रही है।

इंडिया गेट पर 50 वर्षों से स्थापित अमर ज्योति का नया पता अब वॉर मेमोरियल होगा। जब किसी राजा के महल के निर्माण के लिए शहीदों के बलिदान और शौर्य के प्रतीकात्मक स्थान को बदल दिया जाये और अनवरत जलने वाली लौ को बुझा दी जाए तो यह न सिर्फ उस राजा के मनमानी की कहानी कहती है बल्कि शहीदों के प्रति उसके दिल में कितना सम्मान है।ये भी बखूबी बताती है।

उन्होंने कहा कि पहले जालियावाला बाग में लेजर शो करवा कर वहां सैकड़ों शहीदों का अपमान किया गया,फिर गांधी जी का देश के प्रति त्याग व सपर्मण को कम करके दिखाने के लिए अहमदाबाद के गांधी आश्रम जैसी पुरानी धरोहर को भी बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि ‘क्या इस अमर जवान ज्योति को विस्थापित करने का उद्देश्य सिर्फ सेंट्रल विस्टा ( मोदी महल ) का निर्माण करना है?’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जिस प्रकार किसान बिल से पहले किसानों से सलाह लेना जरूरी नहीं समझा,ठीक उसी प्रकार इतने बड़े निर्णय से पहले एक बार भी शहीदों के परिजनों से विचार करना जरूरी नहीं समझा।


उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य

साहस,शौर्य,बलिदान के प्रतीक स्वरूप इस अमर जवान ज्योति को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने वीर शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्थापित किया था।अमर जवान ज्योति की ज्योत हिंदुस्तान में करोड़ों देशभक्तों के लिए मंदिर की ज्योति की तरह है।ये बलिदानियों का मंदिर है।जिस तरह मंदिर की ज्योत को विस्थापित नहीं किया जा सकता उसी प्रकार अमर जवान ज्योति का विस्थापन भी संभव नहीं है।क्या हिंदुस्तान की सरकार हमारे देश के शौर्य,बलिदान,त्याग,तपस्या,वीरता के लिए दो जगहों पर ज्योति नहीं जलवा सकती? मौजूदा भाजपा सरकार ने 16 दिसंबर 2021 को विजय दिवस के सरकारी कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाक युद्ध के ऐतिहासिक विजय के वक्त भारत का नेतृत्व करने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी का नाम भी हटा दिया।


पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,प्रदेश सचिव पारितोष जोशी,मीडिया कार्डिनेटर रमेश मेलकानी, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय उपस्थित रहे।