छठी जूनियर नेशनल ड्यूबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा, सात सदस्यीय दल रवाना

छठी जूनियर नेशनल ड्यूबॉल चैंपियनशिप

dukball 1

अल्मोड़ा। छठी जूनियर नेशनल ड्यूबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड का सात सदस्यीय दल आज भिलाई छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ। पूर्व विधायक मनोज तिवारी व एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने खिलाड़ियों को शुभकामाएं देते हुए रवाना किया।

आगामी 26 से 28 दिसंबर तक भिलाई छत्तीसगढ़ में छठी जूनियर नेशनल ड्यूबॉल चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

प्रतिभागियों को रवाना करने से पहले नगर के जीआईसी खेल मैदान में लगे ट्रेनिंग कैंप में पांच दिनों तक खेल की बारीकियां सिखाई गई व अभ्यास कराया गया। जिसमें जनरल सेकेट्री डॉ. अरविंद पांडे द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा कैंप के आर्गनाइजर डॉ. रविंद्र नाथ पाठक द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

टीम मैनेजर निर्मल तड़ागी के नेतृत्व में आज सात सदस्यीय चयनित प्रतिभागी भिलाई के लिए रवाना हो गए है। ट्रेनिंग कैंप तथा चयन प्रक्रिया में पंकज बोरा का विशेष योगदान रहा। सहयोग के लिए प्रबंधन ने जीआईसी अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षा प्रभारी का आभार जताया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….