ऋषिकेश (देहरादून) में हुई कराटे प्रतियोगिता(Karate competition) में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

Players of Almora won 6 medals in Karate competition held in Rishikesh ऋषिकेश, 18 अप्रैल 2022- उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल…

IMG 20220418 WA0015

Players of Almora won 6 medals in Karate competition held in Rishikesh

ऋषिकेश, 18 अप्रैल 2022- उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि ऋषिकेश देहरादून में आयोजित 5 वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप(Karate competition) में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।


प्रतियोगिता (Karate competition)में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट गेम्स एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Karate competition
प्रतियोगिता (Karate competition)में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट गेम्स एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कराटे में वंश बोरा, नितिश कुमार, सोनी भट्ट ने स्वर्ण पदक व नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट ने कांस्य पदक और काता में नवमी मेर ने रजत पदक प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड सरकार के वित्त संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों के कोच व उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह व शौल पहनाकर सम्मानित किया।

इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विबवि मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आंकाक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्यान तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने में हार्दिक बधाई दी।