Bageshwar- जिलाधिकारी ने डिग्री कॉलेज क्षेत्र में किया वृक्षारोपण, अन्य लोगों को भी किया जागरूक

बागेश्वर। 13 जुलाई, 2022- बुधवार को वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत और मानव तथा धरती के कुपोषण को दूर करने के लिए एक संदेश देते…

WhatsApp Image 2022 07 13 at 3.15.15 PM e1657725217537

बागेश्वर। 13 जुलाई, 2022- बुधवार को वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत और मानव तथा धरती के कुपोषण को दूर करने के लिए एक संदेश देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने डिग्री कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। बताया कि धरती को हरा-भरा करने के लिए वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में लेते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा परिवेष हरा भरा रहें यह सब की जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण से सामान्य जन व वन्य जीवो को फल भोजन लकड़ी शुद्ध हवा प्राप्त होती है। वातावरण में प्रदूषण कम होने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम हो जाता है। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है, इस वृहद पौधारोपण अभियान में सभी लोग अपने घरों के आसपास, कृषक बंधु अपनी खेती की मेढ़ों के किनारे, विद्यार्थीगण अपने संस्थान स्कूल व कॉलेज परिसर में, व्यवसायी व समाजसेवी औद्योगिक परिसरों, पार्क, वाटिका आदि में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस अभियान को सफल बनाए।

उन्होने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पेड अवश्य लगायें व उसकी सुरक्षा भी करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल सहित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समेत डिग्री कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्रायें मौजूद थे।