स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया पौंधारोपण (Plantation), लोगों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज महिला शक्ति केन्द्र, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तलाड़बाडी आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य ब्लॉक में पौंधारोपण (Plantation)…

mahila 1

अल्मोड़ा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज महिला शक्ति केन्द्र, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तलाड़बाडी आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य ब्लॉक में पौंधारोपण (Plantation) किया गया।

prakash ele 1

इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं पेड़—पौंधों का स्वच्छता के साथ महत्व समझाया गया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौंधारोपण (Plantation) करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।

उक्त कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र मुख्य भूमिका में नजर आए। जहां महिला कल्याण अधिकारी आफरीन, जिला समन्वयक नेहा पंत, गीतम भट्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला समन्वयक मंजू पाण्डे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता बिष्ट व सहायिका दीपा आदि मौजूद थे।

awasiya vishvvidhyalaya
medical hall