पर्यावरण Archives – Page 3 Of 3 – उत्तरा न्यूज

BJP will plantation in every mandals for the next one month अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2020-भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व से अगले एक माह तक अपने…

पर्यावरण Archives - Page 3 Of 3 - उत्तरा न्यूज

BJP will plantation in every mandals for the next one month

अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2020-भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व से अगले एक माह तक अपने हर मंडल में पौधरोपण (plantation)का अभियान चलाएगी.

पर्यावरण Archives - Page 3 Of 3 - उत्तरा न्यूज

इस क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट द्वारा गोद लिए वृक्षारोपित क्षेत्र डीनापानी में 300 पौधे और कसार देवी क्षेत्र में 100 पौधे लगाए.

इस दौरान देवदार, उतीस, बांस,रिंगाल, आँवला सहित चौड़ी पत्ती और फलदार पौधो का रोपण (plantation)भी किया गया.

इस मौके पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि धरती को सुंदर बनाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए,इससे क्षेत्र में पानी की पूर्ति होगी वहीं फलों के पौधे लगाने से बन्दर आदि पशुओं को का शहर में आना भी कम होगा.

उन्होंने कहा कि हरेला पर्व से अगले एक माह तक पौधरोपण का कार्य मंडल स्तर पर किया जाएगा. हर कार्यकर्ता एक पौधे की जिम्मेदारी लेकर उसे बड़ा करें, इस दौरान राजेश जैन,मोहन रायल, सभासद अमित साह मोनू, विनीत बिष्ट,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,कुन्दन सिंह मेहरा, पान सिंह खम्पा, गुड्डी बिष्ट,बलवंत मेहता, चन्दन लाल, सन्दीप बिष्ट,मोहन सिंह मेहरा,हिम्मत सिह, कुन्दन कार्की, राम सिह, किशन सिंह, मनोहर सिंह,कुंवर सिंह,शंकर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw