प्रदूषण से आजादी भी जरूरी,सेना के जवानों ने चलाया पौंधरोपण अभियान

अल्मोड़ा:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदूषण से देश व समाज की आजादी की थीम पर सेना के थर्टीन सिख रेजीमेंट की ओर से पौंधरोपण…

IMG 20190817 WA0019

अल्मोड़ा:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदूषण से देश व समाज की आजादी की थीम पर सेना के थर्टीन सिख रेजीमेंट की ओर से पौंधरोपण अभियान चलाया गया| वातावरण को प्रदूषण से बचाने व स्वच्छ परिवेश के लिए सभी जवानों ने पौधरोपण किया|
अभियान की शुरुआत कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी नमिता मिश्रा ने पौंधरोपण कर अभियान की शुरुआत की|

IMG 20190817 WA0017
IMG 20190817 WA0012


इस मौके पर जवानों और उनके परिवारों को स्वच्छ पर्यावरण से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी| कमान अधिकारी हर्ष मिश्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व साफ पर्यावरण मिल सके इसके लिए सभी को आगे आना होगा| उन्होंने लगाए गए पौंधो की सुरक्षा की भी अपील की गई|
इय मौके पर नमिता मिश्रा, मोनिका राठौर,आरती राठौर, कोमल पाह्वा,दिव्या डोगर,लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सैनी,लेफ्टिनेंट कर्नल सनी राठी,मेजर अखिलेश राठौर, सुबेदार सरदुल सिंह, सुबेदार राकेश सिंह,हवलदार हरगीत सिंह, कुलदीप समेत अनेक सैन्यकर्मी मौजूद थे|

IMG 20190817 WA0013