अल्मोड़ा:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदूषण से देश व समाज की आजादी की थीम पर सेना के थर्टीन सिख रेजीमेंट की ओर से पौंधरोपण अभियान चलाया गया| वातावरण को प्रदूषण से बचाने व स्वच्छ परिवेश के लिए सभी जवानों ने पौधरोपण किया|
अभियान की शुरुआत कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी नमिता मिश्रा ने पौंधरोपण कर अभियान की शुरुआत की|
इस मौके पर जवानों और उनके परिवारों को स्वच्छ पर्यावरण से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी| कमान अधिकारी हर्ष मिश्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व साफ पर्यावरण मिल सके इसके लिए सभी को आगे आना होगा| उन्होंने लगाए गए पौंधो की सुरक्षा की भी अपील की गई|
इय मौके पर नमिता मिश्रा, मोनिका राठौर,आरती राठौर, कोमल पाह्वा,दिव्या डोगर,लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सैनी,लेफ्टिनेंट कर्नल सनी राठी,मेजर अखिलेश राठौर, सुबेदार सरदुल सिंह, सुबेदार राकेश सिंह,हवलदार हरगीत सिंह, कुलदीप समेत अनेक सैन्यकर्मी मौजूद थे|