धर्म जागरण समन्वय विभाग का पौंधरोपण और रक्तदान शिविर रविवार को

Plantation and blood donation camp held on sunday अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग रविवार 23 अगस्त को पौंधरोपण और रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। जानकारी देते…

Plantation and blood donation camp held on sunday

अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग रविवार 23 अगस्त को पौंधरोपण और रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

जानकारी देते हुए कुमाऊं संयोजक मनोज पवार ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित किया जायेगा। इसके तहत रविवार को जिला चिकित्सालय में संगठन के सदस्य रक्तदान करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से लोधिया स्थित कालिका मंदिर में पौंधरोपण किया जायेगा। उन्होने सभी से इस कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw