पौधरोपण में कई लोगों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा,09अगस्त 2020- सोसायटी फाँर हिल एजूकेशन, एवं इन्वायरमेमट(सी) की ओर से सरस्वती मंदिर परिसर गंगनाथ मंदिर में वन विभाग के सहयोग से पौधे रोपे.
इसमें दालचीनी बेल पत्र,अश्वगंधा,आंवला,मोरपंख सहित कई चौड़ी पत्ती वाले पौधे रोपित किए गये.
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हेमा चम्याल,कुंदन चम्याल,कल्याण बोरा, भावना सिराड़ी,दीवान सिंह,राधा राजपूत,कविता पांडे,कमला पांडे,लक्की जोशी,प्रियंका जोशी,रतिका पांडे,कुमुद राजवर्द्धन आदि मौजूद थे.
ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें