रिटायर के बाद मंथली इनकम के लिए इन योजनाओं में करें निवेश, देखें पूरी डिटेल्स

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, और आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. हम आपको…

pension 3723086 480

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, और आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. हम आपको सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) और पीएम वाया वंदना योजना (PM Via Vandana Yojana) में निवेश के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको हर महीने नियमित इनकम मिलेगी. इन योजनाओं को आप अपने प्लान में शामिल कर सकते है.

Senior Citizen Savings Scheme
अगर आप अपने लिए निवेश का प्लान कर रहे हैं, और आपके जीवनसाथी की उम्र 60 साल से अधिक है तो आप दोनों मिलकर सीनियर सिटीजन सेविंग्स (Senior Citizen Savings Scheme- SCSS) स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम्स में आप अपना पैसा बिना किसी जोखिम के लगा सकते हैं. इस स्कीम का टेन्योर 3 साल का है. साथ ही आप इसे 3 साल आगे भी बढ़ा सकते हैं. इन दोनों योजनाओं में 7.4 फीसदी का वार्षिक रिटर्न मिलता है. एससीएसएस में आपको केवल तिमाही पर ही ब्याज मिलता है. इसलिए आपको मासिक खर्चों को मैनेज करना होगा.

PM Vaya Vandana Yojana
वहीं दूसरी और आप पीएम व्यय वंदना (PM Vaya Vandana Yojana- PMVVY) योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का टेन्योर 10 साल का होता है. अगर आप रिटायर हो गए हैं और एक स्थाई इनकम लेना चाहते हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं. आपको पीएमवीवीआई हर महीने ब्याज लेना का विकल्प देती है.

ऐसे करना होगा निवेश
अगर आप इस दोनों योजना में किसी एक में केवल 15 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं. यानी दोनों योजनाओं में मिलाकर 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. दोनों योजनाओं में कोई एक प्राइमरी अकाउंट होल्डर होगा और दूसरा सैकेंडरी होता हैं।

देखें कितना मिलेगा रिटर्न
आपको इन दोनों योजनाओं में 7.4 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. आपको जॉइंट अकाउंट खोलने पर एक योजना से 1.11-1.11 लाख रुपये मिलेंगे. इसी तरह दूसरी योजना से भी इतनी ही रकम मिलेगी. कुल मिलाकर सालभर में आपको 4.44 लाख रुपये का रिटर्न दिया जाएगा. इसे महीनों में देखें तो करीब 36-37 हजार होते हैं.