काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ विमान हादसा, 18 लोगों की हुई मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह उड़ान भरते वक्त एक निजी एयरलाइंस कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 19…

Plane crash at Tribhuvan International Airport in Kathmandu, 18 people died

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह उड़ान भरते वक्त एक निजी एयरलाइंस कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 19 लोग सवार थे जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया। पुलिस और दमकल कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव अभियान चला रहे हैं।

यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है दुर्घटना स्थल से पांच शब्द बरामद हो चुके हैं। जहाज के कप्तान एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।