उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में अल्मोड़ा वीआईसी के पीयूष ने किया प्रदेश में टॉप

Piyush of Almora VIC topped the state in Uttarakhand Board’s inter examination अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2024- उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिऐट परीक्षा में अल्मोड़ा के सुनारीनौला…

Piyush of Almora VIC topped the state in Uttarakhand Board’s inter examination

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2024- उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिऐट परीक्षा में अल्मोड़ा के सुनारीनौला निवासी पीयूष खोलिया ने प्रदेश में टाँप किया है।
पीयूष विवेकानंद इंटर कॅालेज रानीधारा के छात्र हैं।
उन्होंने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं‌
पीयूष के इस प्रदर्शन के बाद उनके घर और विद्यालय में खुशी का माहौल है।


पीयूष के पिता केएस खोलिया 7 साल पहले ही दुनिया छोड़कर चले गये थे। तब पीयूष 10 साल का था, उनकी मां भगवती खोलिया ने मां और पिता की जिम्मेदारी निभाई। मां के सामने बच्चे की पढ़ाई और घर का खर्चा चलाना दोहरी चुनौती थी। लेकिन पिता की मौत के बाद हार नही मानी और खुद निजी स्कूल में टीचर की नौकरी करना शुरु किया और बच्चें की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया।


अब सफलता से उत्साहित पीयूष का कहना है कि वह रिसर्च में अब अपना भविष्य बनाना चाहते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने भी उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।