उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं का कारवां बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के एक युवा पियूष माजिला ने सीलॉर्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सबकॉन्टिनेंट आइकन 2019 रियालिटी शो में प्रतिभाग करते हुए सारे टास्क बखूबी पूरे कर फाइनल तक स्थान बनाया। रीयालिटी शो के जज Big boss Fame प्रियंक शर्मा सहित सभी लोगों ने पियूष को उनके शानदार प्रर्दशन और मेहनत पर बधाई दी है। सेंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के 11वीं कक्षा के छात्र पीयूष ने हल्द्वानी में भी कई शो किए हैं और जीते भी हैं। पीयूष ने बताया कि वे एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ फोटोग्राफी और यूट्यूब पर वीडियोस भी बनाते हैं। पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, सहयोगियों के साथ ही सीलॉर्ड एंटरटेनमेंट को भी दिया है। नेशनल टीवी Bollywood E24 channel पर पीयूष अन्य प्रतिभागियों के साथ जलवे दिखाते नजर आ रहे हैं।
हल्द्वानी के पियूष का रीयालिटी टीवी शो में शानदार प्रर्दशन
उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं का कारवां बढ़ते जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के एक युवा पियूष माजिला ने सीलॉर्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सबकॉन्टिनेंट…