पिथौरागढ़ में शवयात्रा के लिए बसें उपलब्ध कराने की वित्त मंत्री से की मांग

पिथौरागढ़। शवयात्रा के लिए नगर में दो बसें उपलब्ध कराने की मांग करते हुए उद्योग व्यापार मंडल व आम लोगों की तरफ से बुधवार को…

पिथौरागढ़। शवयात्रा के लिए नगर में दो बसें उपलब्ध कराने की मांग करते हुए उद्योग व्यापार मंडल व आम लोगों की तरफ से बुधवार को एक ज्ञापन पिथौरागढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिथौरागढ़ नगर से शवदाह स्थल की दूरी करीब 38 किलोमीटर है। ऐसे में नगर की जनता को किसी मृत्यु होने पर शवयात्रा ले जाने के लिए बसों की बेहद कमी झेलनी पड़ती है। यह समस्या शादी-ब्याह के सीजन के दौरान और गंभीर हो जाती है। ऐसे में नगर की जनता की परेशानी को देखते हुए शवयात्रा के लिए दो बसें सरकार की तरफ से उपलब्ध कराने की मांग की गई। वित्त मंत्री पंत ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में उद्योग व्यापार मंडल पिथौरागढ़ के प्रधान संरक्षक भूपेंद्र सिंह माहरा, अध्यक्ष शमशेर सिंह महर, उपाध्यक्ष आशीष सौन, सचिव संतोष बिष्ट व दिनेश कापड़ी, कोषाध्यक्ष मनीष चौधरी आदि शामिल थे।