प्राधिकरण निरस्त होने तक जारी रहेगा संघर्ष

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का लिया निर्णय, रणनीति बनाने को 23 को फिर होगी बैठक पिथौरागढ़। संयुक्त संघर्ष मोर्चा पिथौरागढ़…


संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का लिया निर्णय, रणनीति बनाने को 23 को फिर होगी बैठक


पिथौरागढ़। संयुक्त संघर्ष मोर्चा पिथौरागढ़ ने विकास प्राधिकारण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। सोमवार को जिला बार भवन में हुई एक बैठक में मोर्चा के संयोजक अधिवक्ता मोहन चंद्र भट्ट ने कहा कि प्राधिकरण को निरस्त करने तक लड़ाई जारी रहेगी। चरणबद्ध तरीके से इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन की आगे की व्यापक रणनीति बनाने के लिए आगामी बुधवार को एक बैठक की जाएगी। उन्होंने लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की। जिला बार भवन में हुई बैठक में एड. अजय बोहरा, आलोक चौधरी, सुशील खत्री, बीएस धामी, राजेश तिवारी, एनएस भंडारी, दिनेश पंत, नारायण पांडे, सुभाष चंद्र सिंह, निर्मल चौधरी, दीवान सिंह सौन और गिरीश भट्ट मौजूद रहे।