तिनका तिनका जोड़कर बेटी की शादी के संजाये थे अरमान : आग ने सब कुछ कर दिया खत्म

जाख पुरान में घटना के वक्त गांव में शादी समारोह में गया था परिवार बेटी की शादी के लिए जमा नकदी और जेवर भी चढ़े…

जाख पुरान में घटना के वक्त गांव में शादी समारोह में गया था परिवार बेटी की शादी के लिए जमा नकदी और जेवर भी चढ़े आग की भेंट


मकान की तीसरी मंजिल के कमरों की छतें धराशायी, राशन-कपड़े भी नष्ट


ग्रामीणों और घटना की सूचना पाकर जाख पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र भट्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष विनोद भट्ट, ललित मोहन भट्ट और पंकज आदि का कहना है। दुर्घटना की आशंका जताते हुए बिजली विभाग से एकाधिक बार झूलती लाइन व अन्य समस्या को दूर करने की मांग गई थी, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता से आज एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।
अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है, जिसमें बेटी की शादी के लिए जोड़ा गया जेवर और नकदी आदि भी शामिल है। आग से मकान के तीसरी मंजिल के दो कमरों की छत भी गिरकर धराशायी हो गई। हादसे के वक्त परिवार गांव में एक शादी समारोह में गया था। ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है और ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार घर से बाहर प्राइवेट नौकरी करने वाले रमेश पुनेठा पुत्र भवानी पुनेठा का जाख-पुरान में लकड़ी का तीन मंजिला मकान है। पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार सोमवार पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे रमेश पुनेठा के मकान में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त रमेश की पत्नी रेखा पुनेठा अपनी बेटी और बेटे के साथ गांव में हो रही एक शादी समारोह में गईं थी। मकान से धुआं उठते देख किसी ने परिवार और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर आनन-फानन में पीड़ित परिवार के सदस्य अन्य लोगों के साथ अपने घर की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक पूरे मकान में आग फैल चुकी थी। किसी तरफ ग्रामीण बाल्टियों व अन्य बर्तनों में पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक राशन, कपड़े सहित घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया और मकान के ऊपरी मंजिल के दो कमरों की छत टूटकर नीचे आई और मकान जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जाख क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक परवेज खान ने बताया कि आग मकान की तीसरी मंजिल से शुरू हुई। पीड़ित परिवार से मिली जानकारी और मौके की पड़ताल के अनुसार अग्निकांड में 2 लाख की नकदी सहित करीब 7-8 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। नकदी के दो बंडल सहित कुछ जेवर जली हालत में बरामद हुआ है। परिवार का कहना है कि इसमें 10 तोला सोना और 8 तोला चांदी शामिल है। पटवारी के अनुसार तीसरे मंजिल के दो कमरों की छत टूटने सहित खिड़की, दरवाजे, घर में रखी कुछ इमारती लकड़ी तथा राशन-कपड़े आदि लगभग पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड वाहन में करीब 5 बार पानी भरा गया और जल संस्थान के टैंकरों का भी इस्तेमाल किया गया। राजस्व उपनिरीक्षक खान ने घटना की वजह प्रथम दृष्टया बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया और कहा कि इसमें कोई जन या पशुहानि नहीं हुई है।
वहीं बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल का कहना है कि शार्ट सर्किट की जांच के लिए मौके पर एक विभागीय टीम जाएगी। जो एक-दो दिन में इसकी जांच रिपोर्ट देगी कि यदि शार्ट सर्किट हुआ है तो वह यूपीसीएल के मीटर या उससे संबंधित किसी उपकरण में हुआ है अथवा इंटरनल लाइन में किसी फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लग पायेगा।