ब्रेकिंग: तीन दिन से लापता युवकों के शव बरामद

पिथौरागढ़। तीन दिन लापता दो युवकों के शव शनिवार को गहरी खाई में कार के साथ बरामद हुए है। इस घटना से मृतकों के घरों…

पिथौरागढ़। तीन दिन लापता दो युवकों के शव शनिवार को गहरी खाई में कार के साथ बरामद हुए है। इस घटना से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।


ज्ञातव्य है कि बीती 6 फरवरी को धारचूला के बलुवाकोट निवासी राजेश मेहरा पुत्र विष्णु कुमार मेहरा ने थाना बलुवाकोट में सूचना दी थी। जिसमें बताया था कि 5 फरवरी को सुबह 10 बजे राजेश के भाई संतोष मेहरा तथा महेंद्र राम पुत्र मनीराम निवासी डीडीहाट अपने वाहन सं यूके05 सी 6961 वैगनआर कार से दोस्तों को छोड़ने गए थे, जिसके बाद उनका पता नहीं चल रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ आरएस रौतेला के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल, थाना कनालीछीना पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरफ व राजस्व टीम ने उनकी खोजबीन में जुटी थी।

शनिवार को उक्त वाहन पिथौरागढ़ कनालीछीना मोटर मार्ग पर सतगढ़ के पास लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिरा पाया गया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में ही दोनों युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1