हल्की बारिश के बीच पिथौरागढ़ जिला शीतलहर की चपेट में

  कुण्डल​ सिंह चौहान पिथौरागढ़। मौसम में आए बदलाव के चलते पिछले दो दिन से जिला शीतलहर की चपेट में है। शनिवार मध्य रात्रि और…

 
कुण्डल​ सिंह चौहान

पिथौरागढ़। मौसम में आए बदलाव के चलते पिछले दो दिन से जिला शीतलहर की चपेट में है। शनिवार मध्य रात्रि और रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर सुबह, दिन और शाम के समय हल्की बारिश हुई। इस कारण कड़ाके की ठंड में और इजाफा हो गया। हालांकि रविवार को दिन में बीच-बीच में कुछ देर के लिए धूप के दर्शन भी हुए, जिससे लोगों को थोड़ी देर के लिए ही सही राहत मिली। रविवार को लगभग दिन भर आसमान में बादल छाए रहे जो शाम के समय और घने हो गए। शाम को हुई बारिश सुबह हुई बूंदाबांदी की अपेक्षा कुछ तेज थी। वहीं मुनस्यारी में अन्य जगहों की अपेक्षा बारिश कुछ तेज हुई। वहां दो दिन पूर्व हुई बर्फबारी के बाद मौसम लगातार खराब होने से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी में पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान मानइस 6 जबकि अधिकतम तापमान मानइस 4 बना हुआ है।

You May Also Like 

 

http://uttranews.com/2018/07/25/hanus-ne-kiya-darshko-ko-bhav-vibhor/