पिथौरागढ़ पालिका चुनाव परिणाम तीन वार्डों में बीजेपी तो 17 में जीते निर्दलीय

पिथौरागढ़ पालिका चुनाव परिणाम तीन वार्डों में बीजेपी तो 17 में जीते निर्दलीय पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ के सभी 20 वार्डों के सभासद पद के…

nikay chunav 2018

पिथौरागढ़ पालिका चुनाव परिणाम तीन वार्डों में बीजेपी तो 17 में जीते निर्दलीय

पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ के सभी 20 वार्डों के सभासद पद के लिए हुए चुनाव परिणाम सत्ताधारी पार्टी के लिये चिंता की लकीरे खीच गये।भाजपा के प्रत्याशी 20 में से महज तीन वार्डों में ही जीत दर्ज कर सके। वार्ड नंबर-1 बजेटी से सभासद पद पर बसन्त राम ने जीत हासिल की। इसके अलावा वार्ड-2 टकाना-पियाना से कोमल वाल्मीकी, वार्ड-3 विण-जाखनी से विजय महर, वार्ड-4 नया बाजार से अनिल माहरा, वार्ड-5 सिनेमा लाइन से पवन माहरा, वार्ड-6 कुमौड़ से नीरज कुमार, वार्ड-7 लिन्ठ्यूड़ा से राधिका लुंठी, वार्ड-8 भाटकोट से सरस्वती मखौलिया, वार्ड-9 सेरा-पुनेड़ी से ललित पुनेड़ा, वार्ड-10 सिमलगैर से अनिल जोशी, वार्ड-11 शिवालया से राधा सूंठा, वार्ड-12 पांडेगांव से कमलेश पांडे, वार्ड-13 तिलढुकरी से हेमा साही ने सभासद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की। इनके अलावा वार्ड-14 चंद्रभागा से बीजेपी प्रत्याशी दीपा राणा, वार्ड-15 खड़कोट से किशन सिंह खड़ायत, वार्ड-16 दौला से भावना नगरकोटी, वार्ड-17 कृष्णापुरी से रवीन्द्र बिष्ट, वार्ड-18 जगदम्बा कालौनी से दिनेश सौन, वार्ड-19 एंचोली से बीजेपी प्रत्याशी महेश पांडे और इस बार नए बने वार्ड-20 धनौड़ा से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कापड़ी ने सभासद पद पर विजय हासिल की।