बधाई : पिथौरागढ़ के दीवान को मिला एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान

पिथौरागढ़।सोर घाटी को फिर एक बार गौरवान्वित होने का मौका मिला है। खबर है कि पुणे में आयोजित 52वीं एशियन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के…

पिथौरागढ़।सोर घाटी को फिर एक बार गौरवान्वित होने का मौका मिला है। खबर है कि पुणे में आयोजित 52वीं एशियन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के दीवान सिंह खोलिया ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। दीवान यहा पिथौरागढ़ में बुल्स जिम संचालित करते है। उनकी इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि एशियाा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दीवान खोलिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होने प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया।