पिथौरागढ़ जिला क्रिकेट एसो. का लीग से लेना-देना नहीं: रावत

पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट एसोसिएशन पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष तपन रावत ने एक बयान जारी कर उस खबर को पूरी तरह भ्रामक बताया है, जिसमें राज्य की…

एससी/एसटी


पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट एसोसिएशन पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष तपन रावत ने एक बयान जारी कर उस खबर को पूरी तरह भ्रामक बताया है, जिसमें राज्य की टीम में शामिल होने के लिए जिला क्रिकेट लीग की बात कही गई है। तपन रावत के अनुसार विगत दिनों आई इस खबर में बताया गया है कि जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता बीसीसीआई और यूसीसीसी के निर्देशानुसार कराई जा रही है, जो कि सही नहीं है।
रावत ने कहा है कि इस खबर का खंडन यूसीसीसी के समन्वयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी द्वारा किया गया है। इस बात की जानकारी यूसीसीसी के सदस्य चंद्रकांत आर्या द्वारा दी गई है। तपन रावत ने पिथौरागढ़ जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि जिला क्रिकेट लीग में कोई फार्म फीस नहीं ली जा सकती और जिला क्रिकेट एसोसिएशन पिथौरागढ़ का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस प्रक्रिया में शामिल न होकर दंडात्मक कार्यवाही से बचने की अपील भी की है।