​पिथौरागढ़ की प्रसिद्ध हिल जात्रा 4 सितंबर को,डीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक

पिथौरागढ़। आगामी 4 सितंबर को कुमौड़ में आयोजित होने जा रही प्रसिद्ध हिलजात्रा मेले की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने…

​Pithoragarh's famous Hill Jatra from 4th September

पिथौरागढ़। आगामी 4 सितंबर को कुमौड़ में आयोजित होने जा रही प्रसिद्ध हिलजात्रा मेले की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एक बैठक हिलजात्रा समिति के सदस्यों और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला सभागार में की।


बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक लोगों को घरों की छतों पर एकत्रित न होने दिया जाए। डीएम ने मेला स्थल पर आने वाले प्रवेश स्थलों में पुलिस बल की तैनाती, बेरीकेडिंग करने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।


डीएम रीना जोशी ने कहा कि मेला स्थल पर कोई अप्रिय घटना न हो, भगदड़ न मचे तथा भीड़ अनियंत्रित न हो इसके लिए आवश्यक तैयारी कर कार्यवाही करना सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने मेला समिति के सदस्यों से भी इस मेले के सफल आयोजन में पुलिस विभाग को सहयोग देने को कहा। सदस्यों ने समिति के स्वयंसेवकों के माध्यम से पुलिस विभाग को सहयोग देने की बात कही।