दूल्हे को कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किया गया आइसोलेट
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में एक दूल्हे के कोरोना (corona) पॉजिटिव निकलने के बाद विवाह समारोह में आये लोगों के बीच हड़कंंप मच गया। आनन फानन में दूल्हे को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
मामला पिथौरागढ़ जिले के निकट एक गांव का है। बुधवार को जाखपुरान क्षेत्र के एक गांव से बारात चडांक क्षेत्र के एक गांव गई थी। फेरे चल ही रहे थे कि प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई और फेरे पूरे होने के बाद टीम ने दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। दूल्हे के कोरोना (corona)संक्रमित होने की खबर सुनते ही वहां मौजूद लोग सांसत मे आ गये। दूल्हे को आइसोलेशन में भेजने के साथ ही उसके दुल्हन सहित उसके संपर्क में आये लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। अब प्रशासन सभी लोगों की कोरोना जांच करायेगा।
अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी (heritage city)घोषित किये जाने को सरकार को भेजा ज्ञापन
बताया जा रहा है कि दूल्हा चार दिन पूर्व ही अपने घर पहुंचा था और चंपावत में जांच के लिये उसका कोरोना सैंपल जांच के लिये गया था। और ऐन शादी के समय उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।