Pithoragarh- युवा दलों को स्वावलंबी बनाने की कवायद शुरू

पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 मार्च 2021उत्तराखंड के Pithoragarh युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के मद्देनजर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 मार्च 2021
उत्तराखंड के
Pithoragarh युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के मद्देनजर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से युवा दलों को आर्थिक सहायता कार्यक्रम संचालित किया गया है।

कार्यक्रम का लाभ राज्य के अंतर्गत पंजीकृत युवक-महिला मंगल दलों को दिया जाएगा, जो राज्य के स्थाई निवासी हों। Pithoragarh में इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को एक बैठक जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में हुई।

Pithoragarhजिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार ने योजना के बारे में बताया। कहा कि कार्यक्रम के तहत युवा दलों को शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, एडवेंचर, वानिकी, लघु उद्योग, विज्ञान, तकनीकी व अन्य बहुआयामी क्षेत्र में जनोपयोगी कार्य किए जाने को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इन क्षेत्रों में कार्य के लिए न्यूनतम 50 हजार से अधिकतम 4 लाख तक की धनराशि निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh हर्षोल्लास से मनाया बसंत के आगमन का पर्व फूलदेई

उन्होंने बताया कि युवा दलों का चयन पारदर्शी चयन प्रक्रिया से किया जाएगा, जिसमें युवक-महिला मंगल दलों को अपना आवेदन, प्रमाणित आंगणन सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अपनी संस्तुति सहित प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

लाभार्थी युवा दलों के चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। समिति द्वारा चयनित युवा दलों की सूची निदेशक युवा कल्याण देहरादून को प्रेषित की जाएगी। जिसके उपरांत निदेशालय द्वारा लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े….

Pithoragarh- मंत्री बनने पर चुफाल समर्थकों ने की आतिशबाजी

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए जिले से अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजें। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के माध्यम से सभी विकास खंडों के युवक व महिला मंगल दलों से प्रस्ताव प्राप्त कर समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए।

उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 7 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/