पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिथौरागढ़ वासियों की लंबे समय से चली आ रही हवाई जहाज की मांग को दरकिनार कर झुनझुना दिखाते हुए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की, लेकिन वह कुछ रोज चलने के बाद फिर गायब हो गया।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आज पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़कें बंद हैं और लोग आपदा से जूझ रहे हैं। छोटी-मोटी बीमारियों के चलते भी लोगों की जान पर बन रही है, तब भी हवाई सेवा जनता को नहीं मिल पा रही है तो इसका जिम्मेदार कौन है।
युकां नेता का कहना है कि भाजपा पर जनता के साथ धोखा करने को लेकर मुकदमा किया जाना चाहिए। भाजपा के चुने गए जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज जनता को मुसीबत की घड़ी में भी राहत नहीं मिल पा रही है।