यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने रोडवेज बसों के दुर्घटना ग्रस्त होने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों के आए दिन ब्रेक फेल होने, टायर फटने आदि कारणों से जगह जगह हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जान…

पिथौरागढ़। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों के आए दिन ब्रेक फेल होने, टायर फटने आदि कारणों से जगह जगह हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जान माल के नुकसान को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर ने शनिवार को मुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा है। डाक व मेल के जरिए प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि मानक के अनुसार परिवहन विभाग की पहाड़ी क्षेत्र की बसों की 7 से 8 लाख किलोमीटर चलने की क्षमता होती है और मैदानी क्षेत्रों में यही क्षमता 10 से 12 लाख किलोमीटर की है, लेकिन अधिकतर बसे अपनी अधिकतम क्षमता से 2 से 3 लाख किलोमीटर ज्यादा चल गई हैं जिस वजह से ब्रेक फेल, टायर फटने जैसी तकनीकी खामियों से एक्सीडेंट हो रहे हैं।

यूथ कांग्रेस नेता का कहना है कि इसका खामियाजा प्रदेश के जन मानस को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग को है कि सरकार त्वरित रूप से विभाग को सख्ती से निर्देशित कर ऐसी बसों को हटा कर नई बसों को चलाने को कहे। उन्होंने एक गाइडलाइन तय करने की मांग की, जिसमें कि विभाग प्रत्येक दिन किसी भी बस को लंबे रूट पर भेजने से पहले उसकी तकनीकी जांच कराए और फिर उसको आम जनता के लिए चलवाए। मुंडका नेता के अनुसार इसके दो फायदे होंगे, पहला उस बस की खामी का पता चल सकेगा, दूसरा ऐसा करने से उत्तराखंड में आए दिन तकनीकी कारणों से हो रही छोटी बड़ी दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी।