पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार रुपये के ईनामी को कोतवाली अस्कोट और एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया।
विगत 3 फरवरी को कोतवाली अस्कोट में दर्ज गैंगस्टर अधिनियम बनाम सोबन सिंह आदि में नामजद वांछित अभियुक्त मो शोएब उर्फ मलिक उम्र 24 वर्ष पुत्र शफीक अहमद, निवासी मौहल्ला नूरीनगर, थाना बहेड़ी जिला बरेली काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
Pithoragarh- गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाश पंतनगर से दबोचा
पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार रुपये के ईनामी को कोतवाली अस्कोट और एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया।विगत 3 फरवरी…