पिथौरागढ़— मंदिर से घंटिया,मूर्तिया चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

👆🏻 पिथौरागढ़। मंदिर से मूर्तियां, घंटी व अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोपी को ग्रामीण चोरी हुए सामान के साथ पकड़कर कोतवाली ले आए।…

pithoragarh:-villagers-caught-the-accused-of-stealing-bells-and-idols-from-the-temple-handed-them-over-to-the-police

👆🏻

पिथौरागढ़। मंदिर से मूर्तियां, घंटी व अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोपी को ग्रामीण चोरी हुए सामान के साथ पकड़कर कोतवाली ले आए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की है।


बीते शनिवार को ग्राम जाख,पिथौरागढ़ निवासी राजेन्द्र बल्लभ भट्ट व धर्मानन्द भट्ट एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली पिथौरागढ़ लाये। साथ ही उन्होंने तहरीर दी कि उनके गांव में भगवती मैया के मन्दिर में मूर्ति, घंटी आदि चोरी हुई थीं। जिसके बाद गांव के लोग मिलकर मन्दिर में चोरी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। इस दौरान गत 7 जुलाई की शाम को गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित कुमार बताया और उस व्यक्ति के पास से मन्दिर से चोरी हुआ सामान मिला, जिसके बाद उसे चोरी हुए सामान के साथ थाने लाए हैं।


पुलिस के अनुसार तहरीर पर एसआई शंकर सिंह ने आरोपी सुमित कुमार से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस को उसके कब्जे से चोरी हुई 12 घण्टियां, 7 धातु की मूर्तियां, 2 सफेद धातु की पायल, 6 पंचमुखी दीये, तांबे का घड़ा आदि बरामद हुआ। आरोपी सुमित कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र देव राम, निवासी ग्राम लेलू, मड़गाँव वड्डा, थाना जाजरदेवल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 379/411 में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।