Pithoragarh जिला मुख्यालय में टैक्सी वाहनों की पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में पालिकाध्यक्ष Pithoragarh के प्रयास से झूलाघाट, वड्डा, अड़किनी और नैनीसैनी क्षेत्र की टैक्सियों के लिए तिलढुकुरी वार्ड के अन्तर्गत घुप्पौड़ बैंड के पास टैक्सी स्टैंड का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।
Almora Breaking: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत 5 घायल
Pithoragarh पालिकाध्यक्ष रावत के अनुसार चंडाक, एंचोली आदि क्षेत्रों के टैक्सी वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही हल हो जाएगी, जिससे जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।