रूस—यूक्रेन विवाद— पिथौरागढ़ के छात्र भी यूक्रेन में फंसे, परिजन चिंतित

पिथौरागढ़। यूक्रेन में पैदा हुए राजनीतिक हालात में हजारो लोग फंसे हुए है। इनमें से पिथौरागढ़ जिले के लोग भी हैं, जिनमें से 2 छात्र…

Spill the pain of Indians trapped in Ukraine

पिथौरागढ़। यूक्रेन में पैदा हुए राजनीतिक हालात में हजारो लोग फंसे हुए है। इनमें से पिथौरागढ़ जिले के लोग भी हैं, जिनमें से 2 छात्र की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है। हालांकि इनके अलावा भी अन्य लोगों के यूक्रेन में होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में लिंक रोड निवासी तनुश्री पांडेय उम्र 22 वर्ष पुत्री महेश चंद्र पांडेय यूक्रेन में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह यूक्रेन की इवानो फ्रैंकिव्स्क नेशनल मेडिकल यूनीवर्सिटी, हेलत्स्का स्ट्रीट 2 में अध्यनरत है।

इसके अलावा पवन सिंह महर उम्र 27 वर्ष पुत्र पुष्कर सिंह महर निवासी ग्राम व पोस्ट नैनीसैनी, पिथौरागढ़ भी यूक्रेन की खार्किव नेशनल मेडिकल यूनीवर्सिटी में चौथे वर्ष के छात्र हैं। इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों की कुशलता और सुरक्षित घर वापसी को लेकर चिंतित हैं। हालांकि जिला मुख्यालय के रई क्षेत्र निवासी तन्यम मेहता भी यूक्रेन में निवासरत बताए जा रहे हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।


जिला प्रशासन ने यह की अपील



पिथौरागढ़। जिला प्रशासन ने यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान में वहां रह रहे जनपद के नागरिकों का विवरण, यूक्रेन में उनका पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर आदि की जानकारी देने की लोगों से अपील की है।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जनपद वासियों से अपील की है कि जिले से विभिन्न कार्यों या शिक्षा व व्यवसाय के लिए वर्तमान में जो नागरिक यूक्रेन में रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर उनका यहां और यूक्रेन का पता और अन्य विवरण शुक्रवार 25 फरवरी से रोजाना सुबह 9 बजे जिलाधिकारी कार्याल्य को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से उनकी सुरक्षा को लेकर आगे की कार्यवाही की जा सके।


जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड शासन से यूक्रेन में पैदा हुए घटनाक्रम के मद्देनजर विभिन्न जनपदों से यूक्रेन गये नागरिकों के संबंध में सूचना प्राप्त कर आपतकालीन नम्बर 112 पर विवरण प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए हं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यूक्रेन में निवासरत जनपद के नागरिकों का विवरण आदि जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।