पिथौरागढ़: स्मैक (Smack) के साथ युवक गिरफ्तार

Pithoragarh: Smack ke sath yuwak girftaar पिथौरागढ़ सहयोगी 29 दिसंबर 2020 पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी की टीम ने एक युवक को स्मैक (Smack)…

smack ke sath ek firaftar

Pithoragarh: Smack ke sath yuwak girftaar

पिथौरागढ़ सहयोगी 29 दिसंबर 2020

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी की टीम ने एक युवक को स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक पूर्व में उत्तर प्रदेश से पकड़े गए हल्द्वानी निवासी तस्कर से स्मैक खरीदता था।


मुखबिर की सूचना पर बीती सोमवार को पुलिस टीम दौला रोड पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति के पास कागज की पुड़िया में लगभग 2.8 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी ललित चंद उर्फ लल्ली उम्र 29 वर्ष पुत्र श्याम चंद निवासी ग्राम दौला, कोतवाली पिथौरागढ़ के विरुद्ध धारा- 8/21, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

बड़ी खबर- अल्मोड़ा में जल महकमे के 3 अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश


पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी निवासी राजा कुरैशी से स्मैक (Smack)
खरीदता था, जिसका भुगतान गूगल-पे के जरिए किया जाता था। ललित चंद मोबाइल फोन को चैक करने पर जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक लगभग 2,19,000 रुपये का भुगतान किया गया। गौरतलब है कि राजा कुरैशी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ललित को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. सुरेश कम्बोज प्रभारी एसओजी, महिला उ.नि. प्रियंका मौनी, उ.नि मनोज सिंह, कांस्टे ना.पु. सुरेश चन्द्र, एसओजी के कांस्टेबल उमेश सिंह महर, गोविन्द सिंह, संदीप चंद व बलवन्त सिंह शामिल थे।

UPSC NDA-1 (2021)- अधिसूचना जारी, ऐसे करें आवेदन


पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि जनपद पुलिस अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई कर रही है। साथ ही नशे के विरुद्ध लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/