Pithoragarh- विद्यार्थियों को बताया चमत्कारों का वैज्ञानिक सच

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मार्च 2021Pithoragarh- जनपद के 30 विद्यालयों में तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या को लेकर वैज्ञानिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मार्च 2021
Pithoragarh-
जनपद के 30 विद्यालयों में तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या को लेकर वैज्ञानिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से करीब 7 हजार विद्यार्थियों सहित शिक्षक व आमजनमानस लाभान्वित हुए।

लोक संचार एवं विकास समिति Pithoragarh के अध्यक्ष योगेश भट्ट के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व आम जनमानस की सोच को वैज्ञानिक आधारशिला प्रदान करना था।
लोक संचार एवं विकास समिति पिथौरागढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग इसका आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े..

Pithoragarh हर्षोल्लास से मनाया बसंत के आगमन का पर्व फूलदेई

Pithoragarh- मंत्री बनने पर चुफाल समर्थकों ने की आतिशबाजी

इसमें Pithoragarh विद्यार्थियों को बताया गया कि चमत्कार शब्द का वास्तव में कोई अस्तित्व नहीं है, क्योंकि विज्ञान की तरक्की के साथ कई चमत्कारों का खंडन हुआ है। जैसे प्राचीन मानव तूफान या बिजली कड़कने की घटना को दैवीय क्रोध समझता था, परंतु विज्ञान ने इसका सकारात्मक तथ्य प्रस्तुत किया है जिससे आज निश्चित ही सोच में परिवर्तन आया है। वैसे ही आज के वैज्ञानिक युग में इंसान कई मिथकों पर विश्वास करता है और इसका कारण उचित ज्ञान का अभाव है।

समिति के अध्यक्ष योगेश भट्ट ने कहा कि विज्ञान के प्रयोगों, हाथ की सफाई आदि की मदद से तथाकथित चमत्कारी वृति वाले लोग आम जनमानस की कमजोरियों, अज्ञानता व मजबूरी का फायदा उठा कर अपना उल्लू सीधा करते हैं।

इस तरह के कथित चमत्कारों में सिर पर चाय बनाना, खौलते तेल में हाथ डालना, बंद आंखों से समाचार पढ़ना, मंत्र शक्ति से आग पैदा करना, हवा में हाथ लहराकर भभूत पैदा करना आदि सैकड़ों तथाकथित चमत्कारों को कर अपना हित साधा जाता है। इसलिए हमें स्वयं में क्यों और कैसे की सोच को विकसित कर अपने क्षेत्रों में युवा पीढ़ी और समाज की सोच को सकारात्मक वैज्ञानिक आधार प्रदान करने की जरूरत है।

इसी उद्देश्य के तहत जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मंडप, एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज, केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजेटी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐंचोली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आठ गांव शिलिंग, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमलकोट, एमकेबीएस झूलाघाट, राजकीय इंटर कॉलेज गौड़ीहाट, सहित अनेक विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित किये गए।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/