Pithoragarh- ह्यूंपानी के किरन भोपाल में सम्मानित

पिथौरागढ़। चंडाक क्षेत्र के ह्यूंपानी, गौरंगदेश निवासी बेबेरी एडवेंचर के ऑपरेशन डॉयरेक्टर किरन चंद को भोपाल में सम्मानित किया गया। वल्र्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म की ओर…

IMG 20220908 WA0000

पिथौरागढ़। चंडाक क्षेत्र के ह्यूंपानी, गौरंगदेश निवासी बेबेरी एडवेंचर के ऑपरेशन डॉयरेक्टर किरन चंद को भोपाल में सम्मानित किया गया। वल्र्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, आईसीआरटी के प्रेसिडेंट डॉ.गुडविन ने संयुक्त रूप से किरन चंद को ऑर्गनाइजेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रिस्पांसिबल टूरिज्म पर गोष्ठी भी आयोजित की गई। किरन चंद लंबे समय से पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वह राज्य के अनेक पर्यटन क्षेत्रों को राष्ट्रीय पटल पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि, सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह, बाल साहित्यकार ललित शौर्य आदि ने खुशी जताई है।