Pithoragarh- महामारी के बीच बिना अनुमति के नही बांट सकेंगे राशन

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए अनेक एनजीओ/ संस्थान तथा व्यक्तियों द्वारा राहत सामग्री वितरित…

Pithoragarh

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए अनेक एनजीओ/ संस्थान तथा व्यक्तियों द्वारा राहत सामग्री वितरित की जा रही है इसके साथ ही सामग्री की गुणवत्ता पर अनेक सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

राहत सामग्री की गुणवत्ता संबंधी नियमों का पालन करवाने के लिए पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के एसडीएम ने अब राहत सामग्री बांटने के लिये अनुमति लिया जाना जरूरी कर दिया है।

33


जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा कहा गया है कि उन्हें राहत सामग्री की गुणवत्ता संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है जिसे देखते पर यह निर्णय लिया गया है कि राहत सामग्री के वितरण से पूर्व एनजीओ/ संस्थान तथा व्यक्तियों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।