Pithoragarh-सड़क हादसो के कारणो का डेटाबेस बनाकर अंकुश लगाने की तैयारी, आयोजित हुई वर्चुवल कार्यशाला

पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर हादसों के कारणों का डेटाबेस तैयार करने की कवायद…

pithoragarh-preparations-to-curb-road-accidents


पिथौरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर हादसों के कारणों का डेटाबेस तैयार करने की कवायद में है। इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक-थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की गूगल मीट के जरिये वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई।


इस कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी मोहित शाह के नेतृत्व में एनआईसी से डीआरएम अंजना धारियाल गोबाड़ी ने सरकार की ओर से इस संबंध मंे बनाये गये पोर्टल में सड़क दुर्घटनाएं होने पर उनका डेटाबेस फीड करने के बारे में जानकारी दी।

अंजना गोबाड़ी ने बताया कि इस एप से सड़क दुर्घटनाएं होने के कारणों का गहनता से पता लगाया जा सकता है। जैसे सड़क हादसे का कारण क्या था, मौसम कैसा था, सड़क कैसी थी, कोहरा था या पाला गिरा था, चालक ने शराब पी रखी थी आदि का डेटा फीड किया जायेगा, ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। कार्यशाला में जिला पुलिस से 21 अधिकारी-कर्मचारियों प्रतिभाग किया।