Pithoragarh – जिले में शाम 5 बजे तक 57.81 प्रतिशत पहुंचा मतदान

Pithoragarh – जिले में शाम 5 बजे तक 57.81 प्रतिशत पहुंचा मतदान

vote

पिथौरागढ़, 14 फरवरी 2022- पिथौरागढ़ के चारों विधानसभाओं में मतदान जारी है, 5 बजे तक जिले में 57.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।


सबसे अधिक मतदान डीडीहाट विधानसभा में हुआ है।


सभी विधानसभाओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो, विधानसभा क्षेत्र धारचूला में 59.64 प्रतिशत, डीडीहाट में 60.85 प्रतिशत,पिथौरागढ़ में 58.66
गंगोलीहाट में 52.90 प्रतिशत
प्रतिशत मतदान हो चुका है।

इधर अपराह्न 3.00 बजे तक पिथौरागढ़ जिले में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें विस क्षेत्र धारचूला 49.56,विस क्षेत्र डीडीहाट 48.58,विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 46.26, विस क्षेत्र गंगोलीहाट में 43.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था।