Pithoragarh- पशु तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस ने कसा शिकंजा,गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एसओजी, कोतवाली जौलजीवी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई पिथौरागढ़। वन्य जीव तस्करों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को एक और कामयाबी…

Pithoragarh police tighten the noose on animal smugglers

एसओजी, कोतवाली जौलजीवी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

पिथौरागढ़। वन्य जीव तस्करों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एसओजी, कोतवाली जौलजीवी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गत बृहस्पतिवार को कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें जौलजीवी क्षेत्रान्तर्गत हुड़की गराली को जाने वाले झूला पुल के पास आरोपी सुखदीप कुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र टसी राम, निवासी नागलिंग कोतवाली धारचूला जिला पिथौरागढ़ की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से गुलदार की एक खाल बरामद हुई।

सुखदीप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली जौलजीवी में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49बी/50/51/57 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।